धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पाथरडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने की। संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया। बैठक में व्यापारिक मुद्दों पर एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। बैठक में संगठन की मजबूती, एकता और विस्तार पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर 24 जुलाई को जिला चैंबर और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ होनेवाली बैठक की तैयारियों पर भी मंथन हुआ। सदस्यों ने पूरे जिले को जोड़कर एक बड़े व्यापारी सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया ताकि व्यापारिक हितों को और मजबूती मिल सके। बैठक में जिला चैंबर के वरीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, अवधेश मि...