देवरिया, मई 2 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रुद्रपुर कोतवाली परिसर में बने नव निर्मित जन सुनवाई कक्ष का शुक्रवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही घरों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। इससे आपके साथ ही अगल बगल के लोगों की भी सुरक्षा होती है। एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि रुद्रपुर में जनपद का सबसे पहला जन सुनवाई कक्ष इतना बढ़िया बना है। मेरा प्रयास होगा कि जिले के अन्य थानों में भी इस तरह के कक्ष बनवाए जाएं। जहां पीड़ित आराम से बैठकर अपनी व्यथा को व्यक्त कर सकें। उन्होंने कहा कि देवरिया पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है, इसमें आप सभी को भी सहयोग करने की आवश्यकता है। इस दौरान ई.करुणेश त्रिपाठी ने एसपी विक्रांत वीर को शिवलिंग भेंट किया। इस अवसर पर एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ अंशुमन श्रीव...