बलरामपुर, जनवरी 24 -- तुलसीपुर, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास बॉर्डर के रास्ते व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर उद्योग वाणिज्य संघ गढ़वा (दांग) के अध्यक्ष ओम प्रकाश बैसल के नेतृत्व में आए नेपाली व्यापारियों और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के बीच जेके पैलेस में अहम बैठक हुई। जिसमें लंबे समय से व्यापारिक दृष्टि से निष्क्रिय पड़े कोयलाबास बॉर्डर को एक सशक्त व्यापारिक गेटवे के रूप में विकसित करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। महामंत्री रूपचंद्र गुप्ता ने बताया कि कस्टम विभाग से तय व्यापार सीमा को वर्तमान 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किए जाने, नेपाली व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किए जाने तथा नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों को रोड परमिट के नाम पर तंग न करने के साथ उनकी सुरक्षा सुन...