बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जनपद में व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, पंजीयन बेस एवं राजस्व वृद्धि के साथ स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे जिला पंचायत सभागार, कलक्ट्रेट में आयोजित होगा। कार्यक्रम में राज्य कर विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसमें उद्योगपतियों, युवा उद्यमियों, महिला उद्यमियों तथा व्यापारियों को बुलाया गया है। संवाद के दौरान जीएसटी 2.0 से संबंधित सुधारों, पंजीयन प्रक्रिया, रिटर्न दाखिल करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा की जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावों, परामर्शों और जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण के लिए आवश्...