नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- सीबीआई ने व्यापम घोटाला मामले में एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने पीसीआरटी 2013 परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ सितंबर 2013 को मामला दर्ज किया था। आरोपी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा में शामिल हुआ था। जून 2017 में सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने पर आरोपी पेश नहीं हुआ और तब से फरार था। जुलाई 2018 में उसे औपचारिक रूप से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। हाल ही में, सीबीआई ने तकनीकी खुफिया जानकारी का उपयोग करके महत्वपूर्ण सुराग जुटाए, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई और हरिद्वार, उत्तराखंड में उसके स्थान का पता चला। इस खुफिया जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सीबीआई की एक टीम ने उसे सफलतापूर्वक खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

हि...