जहानाबाद, अप्रैल 23 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के फखरपुर गांव में बाबू वीर कुमार सिंह फाउंडेशन के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं जयंती मनाया गया। विजयोत्सव समारोह में उपस्थित लोगों ने सबसे पहले शस्त्र पूजन कर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह पहले योद्धा थे जो 80 वर्ष के उम्र में तलवार उठाकर आजादी की लड़ाई लड़े थे। इस युद्ध में जिले के खभैनी गांव निवासी जिवधर सिंह उनके सेनापति का काम संभाले थे। इस उम्र में भी वह अंग्रेजों पर अपने सफल रणनीति और वीरता के कारण कई बार विजय प्राप्त किया। लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह किसी भी सरकार ने अभी तक नहीं दिया लेकिन हम सभी की मांग है कि व्यापक पैमाने पर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी जाए। ...