सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान। बिजली कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अधिकतम राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के लिए सख़्त रुख अपनाया है। कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने सभी जेई व एई को व्यापक स्तर पर डिसकनेक्शन अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ता लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इससे राजस्व संग्रह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...