गिरडीह, जुलाई 18 -- राजधनवार। आदर्श कॉलेज राजधनवार में गुरुवार को पुनीत राय स्मृति व्याख्यान का भव्य आयोजन हुआ। इसका विषय था मेगालिथ एक प्रागैतिहासिक अतीत की गूंज। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेगालिथ वैज्ञानिक सुभाशीष दास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि इतिहासकार डॉ शंभू दयाल सिंह, कॉलेज के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। मौके पर सुभाशीष दास ने मेगालिथिक संरचनाओं के वैज्ञानिक, खगोलीय और ज्यामितीय आयामों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि झारखंड की धरती, विशेषकर हजारीबाग ज़िले के बरवाडीह, प्राचीन खगोलीय वैद्यशालाओं जैसे मेगालिथिक स्थलों से समृद्ध है। इन स्थलों पर स्थित पत्थर इस प्रकार व्यवस्थित हैं कि वे सूर्य की गति, अयनांत और विषुव जैसी घटनाओं को दर्शाते हैं। व्याख्यान में ...