भदोही, नवम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मिशन शक्ति फेज पांच के तहत काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बॉटनी स्मार्ट क्लास रूम में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए आनलाइन ठगी का शिकार होने से कैसे बचा जाए इस विषय में जागरूक किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल देवानंद सिंह, राकेश कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से कैसे बचा जाए इसके प्रति जागरूक किए। बताया कि ऐसा किसी प्रकार अरेस्ट नहीं होता है। यह मुख्यत यह मात्र मुद्रा गलत तरीके से लेने के प्रावधान है। कहा कि कोई भी लिंक अगर आपके पास किसी अपरिचित नंबर से आए तो उसको कभी नहीं खोल कर देखनी चाहिए। किसी भी अपरिचित नंबर से फोन नहीं उठाना चाहिए ना ही स...