रामनगर, अप्रैल 23 -- रामनगर। रसायन विज्ञान विभागीय परिषद ने एक व्याख्यान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एसएस मौर्य ने किया। प्रतियोगिता में रजनी रावत पहले, अंकित ध्यानी दूसरे और निकिता जीना तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अपेक्षा बिष्ट पहले, कल्पना रावत, वर्षा तिवारी संयुक्त रूप से दूसरे और पायल तीसरे स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. ऋचा पुनेठा व डॉ. रागिनी गुप्ता रहीं। प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने पुरुस्कृत किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. जगमोहन सिंह नेगी, प्रो. लव कुश, प्रो. प्रमोद जोशी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. सुभाष पोखरियाल, डॉ. मनोज नैलवाल, डॉ. नवभा जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...