नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में 4 दिनी डॉ. आंबेडकर मेमोरियल व्याख्यान प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने प्रतिभागी सभी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता ने बताया कि 4 दिनों तक चली बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व्याख्यान प्रतियोगिता में हाईकोर्ट के 11 अधिवक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के आदर्शों और कानूनी पहलुओं के साथ ही उनके दिखाए मार्ग में चलकर कानून का पालन करने पर व्याख्यान दिए। गुरुवार को अध्यक्ष डीएस मेहता और महासचिव वीरेंद्र रावत ने कार्यकम का संयुक्त रूप से संचालन किया। इस दौरान अधिवक्ता भुवनेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डीसीएस रावत, जयवर्धन कांडपाल, दीप जोशी, कमलेश तिवारी, मधु नेगी, ल...