बिजनौर, फरवरी 15 -- वनाधिकारियों द्वारा वनकर्मियों के प्रशिक्षु दल को वन्यजीव तथा पार्क प्रबंधन के गुर सिखाए गए। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उप प्रभागीय वनाधिकारी बिन्दरपाल ने प्रशिक्षु वनकर्मियों को वन्यजीव सुरक्षा, मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण, वनाग्नि सुरक्षा तथा वन्यजीव वास स्थल सुधार सहित विभिन्न विषयों व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने मुख्य रूप से कॉर्बेट पार्क में वन एवं वन्यजीव प्रबंधन सम्बन्धी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके अलावा मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण सहित वन्यजीव संरक्षण सम्बन्धी उपाय तथा अनुभव साझा किए। निर्धारित क्षेत्रफल में अधिक बाघों के निवास करने सहित पार्क के भीतर बाघ घनत्व तथा वन्यजीवों के प्रकृतावासों को संरक्षित किए जाने सम्बन्धी उपायों की जानकारी दी। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बाघों की सु...