आरा, अगस्त 7 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्यान का आयोजन किया गया। उभरते भारत के आर्थिक परिदृश्य में चाणक्य नीति की प्रांसगिकता पर आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस आयोजन में पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) 2022 के शोधार्थियों और एमए सत्र 2024-26 के सेमेस्टर थर्ड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन जीवन का एक भाग है, जो विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस तरह के आयोजन से गुणात्मक एवं बौद्धित्व सुधार होता है। निर्णायक मंडल में एचडी जैन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गुलनवाज उस्मानी, एमएम महिला कॉलेज के अर्थशास्त्र विभा...