गोरखपुर, जून 2 -- गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आईएएस/पीसीएस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र नार्मल परिसर में अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति की जाएगी। विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 16 जून को समाप्त होगी। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी। बताया कि अतिथि व्याख्याता के रूप में सेवाएं देने के लिए चयन समिति अनुशंसा करेगी। परीक्षण व्याख्यान के बाद योग्य अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। अतिथि व्याख्याता को प्रति व्याख्यान एक हजार या शासन से निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। व्याख्याता के लिए कार्यदिवस के दौरान इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित विषय में परास्नातक डिग्री और न्यूनतम तीन वर्षों का अनुभव अनिवार्य है। यूजीसी नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथ...