गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत बिन्द ने गुरुवार को सदन में जनपद की सबसे ज्यादा व्यस्त प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग दिलदारनगर, भदौरा, दुल्लहपुर, सैदपुर, सहेड़ी, महराजगंज बाजार और फुल्लनपुर पर ओवरब्रिज या अंडर पास बनवाने की मांग की। इन जगहों पर रोजाना हजारों वाहन और पैदल यात्री रेलवे फाटक बंद होने से घंटों फंस जाते हैं। इससे न केवल समय बर्बाद होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ता है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि ब्रिज या अंडरपास बनने से इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और लोगों की यात्रा आसान बनेगी। उन्होंने गाजीपुर- मऊ रेल लाइन विस्तारीकरण परियोजना को पुनः चालू कराने की मांग की। कहा कि गाजीपुर का रेल मार्ग दिलदारनगर, ताड़ीघाट अंग्रेजी शासन के समय लगभग 1880 ई में बनाया गया था। पूर्व की...