लखनऊ, अक्टूबर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की ओर से 17 अक्तूबर तक चलने वाले चैतन्य-मन मेला का आगाज बुधवार को हुआ। यहां विद्यार्थियों के प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने किया। इस दौरान खेलों के जरिए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूक किया गया। इसमें आइस ब्रेकिंग एक्टीविटी, रोल द डाइस, ड्रा इट एज यू सी इट, वर्ड रिकॉल गेम, विजुअल पजल, थिंक आउट ऑफ द बॉक्स आदि खेल शामिल रहे। कुलपति ने माइंडफुलनेस सह बहुसंवेदी संज्ञान प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि मानव का विकास पांच स्तरों अन्नमय कोश (शारीरिक शरीर), प्राणमय कोश (ऊर्जा), मनोमय कोश (विचार व भावनाएं), विज्ञानमय कोश (बुद्धि व विवेक) और आनंदमय कोश (आध्यात्मिक सुख) पर आधारित होता है। जब ये पांचों कोश संत...