बदायूं, सितम्बर 20 -- शहर की सड़कें लाख प्रयास के बाद भी जाम से मुक्त नहीं हो पा रहीं हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों व मार्गों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत नवरात्र में जाम से मुक्ति दिलाने को अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 100 मीटर की परिधि में प्रमुख चौराहों पर खड़े रहने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों को मुक्ति दिलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है। प्लान के तहत नवरात्र में जाम से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रमुख चौराहों व मार्गों से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। प्रमुख चौराहों पर 100 मीटर की परिधि में वाहन खड़ा करने वालों ट्रैफिक पुलिस सख्ती करेगी। जा...