हाजीपुर, अगस्त 31 -- हाजीपुर। सं.सू. आरोग्य भारती उत्तर बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग वैशाली के खरैना पोखर के निकट एक होटल में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर कार्यरत इस संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय की मुख्य उपस्थिति में चार सत्रों में विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। उद्घाटन के पश्चात आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आरोग्य भारती के कार्यक्रमों एवं उद्देश्यों का परिचय कराया। तत्पश्चात डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय ने अभ्यास वर्ग की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे सत्र में संगठन के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख प्रवीण प्रभाकर ने कार्यकर्ताओं के बीच व्यसन मुक्ति आयाम पर चर्चा की एवं उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ प्राधिकारियो...