उरई, सितम्बर 15 -- जालौन। ग्राम हरीपुरा में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथासप्ताह ज्ञान यज्ञ में दूसरे दिन कथा व्यास ने पारीक्षत व सुखदेव के जन्म की कथा सुनाई और व्यसनों व बुराइयों से दूर रहने की बात कही। क्षेत्रीय ग्राम हरीपुरा स्थित मंदिर में मिथलेश मिश्रा द्वारा स्थापित माता मंदिर पर आयोजित भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास पंडित राजेश मिश्रा ने मौजूद लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम अपने धर्म के प्रति सचेत नहीं है, शायद यही कारण की हम खुद के प्रति सचेत नहीं है। धर्म हमारी जड़ में है, धर्म को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है, धर्म ही प्रभु से मिलवाता है। उन्होंने कहा कि धर्म ही है जिसकी शरण में जाने पर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है और जब कोई धर्म को आगे बढ़ाता है तो उसके पैर खींचने वाले बहुत होते है। ल...