रांची, जुलाई 2 -- खूंटी, प्रतिनिधि। नालसा एवं सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के निर्देशानुसार एवं झालसा के तत्वावधान में 90 दिवसीय राष्ट्रीय मतदाता अभियान के अंतर्गत राष्ट्र के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक मध्यस्थता अभियान का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसीकेश कुमार ने किया। पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसीकेश कुमार ने कहा कि मध्यस्थता एक ऐसा माध्यम है, जिसमें विवादों का समाधान त्वरित और सौहार्दपूर्ण तरीके से होता है। इससे न केवल समय की बचत होती है, बल्कि आपसी रिश्तों में भी मधुरता बनी रहती है। मध्यस्थता के लिए उपयुक्त लंबित मामलों में मोटर दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले, चेक बाउंस से संबंधित मामले, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, अपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद, ...