कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय की मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति द्वारा संचालित 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान "मेडीएशन फॉर द नेशन" के अंतर्गत कोडरमा व्यवहार न्यायालय में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से संबंधित लंबित वादों सहित अन्य उपयुक्त मामलों में मध्यस्थता के माध्यम से समाधान की दिशा में चर्चा की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिला एवं अनुमंडल वि...