हाजीपुर, जुलाई 2 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर हाजीपुर व्यवहार नायालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक हाजीपुर शाखा की ओर से आम लोगों की सहूलियत के लिए वॉटर कूलर कम प्यूरीफायर स्थापित किया गया। इसके लगने के बाद अब कोर्ट परिसर आने वाले लोगों को शुद्ध व शीतल जल नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही अधिवक्ताओं और कोर्ट कर्मचारियों को भी हर दिन शुद्ध पानी मिल सकेगा। बैंक के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में वॉटर कूलर कम प्यूरीफायर मशीन का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी, फैमली कोर्ट के जिला अपर सत्र न्यायाधीश सैयद मो. शाबरी आलम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव कमल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार ठाकुर के अलावा स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक वीणा सिंह, डिप्टी मैनेजर अरविंद कु...