चतरा, दिसम्बर 11 -- चतरा विधि संवाददाता व्यवहार न्यायालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार गुरूवार को विशेष मध्यस्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला जज कमल कुमार श्रीवास्तव और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के द्वारा 8 दिसम्बर 2025 को शुभारंभ किया गया था, जो दिनांक 12 दिसंबर 2025 तक चलेगा। विशेष मध्यस्थ कार्यक्रम में विशेष रूप से पारिवारिक वाद के मामलों का निष्पादन किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तारकेश्वर दास ने बताया कि अब तक पारिवारिक मामलों के करीब 10 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। इस पहल से न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आई है, और लोगों को सस्ता सुलभ न्याय मिल रहा है। इसके अलावा दिनांक 13 दिसंबर 2025 शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें...