चतरा, जनवरी 28 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा व्यवहार न्यायालय में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभु लाल साव ने तिरंगा झंडा फहराया। वहीं बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने तिरंगा झंडा फहराया। मौके पर प्रधान फैमली जज कमल कुमार श्रीवास्तव, स्पेशल पोक्सों कोर्ट जज अमरेश कुमार, एडीजे टू सत्यपाल, रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार्र ंसह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मिलन कुमार, ऐडिट होरो, स्वेता सुमन मिंज, डीजीे सोनीली सिंह, सीजेएम विनय कुमार उपस्थित थे। जबकि बार एसोसिएशन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव, शक्र्ति ंसह, बिनोद कुमार पाठक, राधेश्याम यादव, सुबोध मिश्रा, कन्हाय साव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...