कोडरमा, जुलाई 31 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा स्थित जिला न्याय सदन सभागार में पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एडीआर, नालसा स्कीम व नये आपराधिक कानून 2023 से संबधित एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया I मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, प्रभारी जज इंचार्ज ज्योत्सना पांडेय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्...