चतरा, जुलाई 21 -- चतरा, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मल्टी स्टेक होल्डर कन्संट्रेशन की एक बैठक की गई। बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के द्वारा डीएलएसए के द्वारा किए जा रहे कार्यो में अपनी सहभागिता निभाने पर विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित विभागीय पदाधिकारीयो ने डीएलएसए के कार्य में अपनी सहभागिता के रूपरेखा से लोगों को अवगत कराया। न्यायिक पदाधिकारीयो न...