दरभंगा, सितम्बर 14 -- बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 207 मामलों के निष्पादन के साथ 87 लाख 46 हजार 839 रुपये का समझौता किया गया। बेंच एक पर न्यायिक सदस्य जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता एवं अधिवक्ता नवाज अहमद ने 24 आपराधिक वाद, तीन विद्युत व दो दूरसंचार के मामले को निष्पादित कर 14 हजार पांच सौ रुपये का समझौता कराया। दूसरे बेंच पर एसीजेएम संगीता रानी एवं अधिवक्ता शेषनाथ दास ने 13 आपराधिक वाद, छह विद्युत विभाग के वाद, 12 ग्राम कचहरी वाद सहित बैंक ऑफ इंडिया के चार व सेंट्रल बैंक के 22 मामलों को निपटा कर 12 लाख 47 हजार 693 रुपये का समझौता कराया। तीसरे बेंच पर न्यायिक सदस्य एसडीजेएम अनुराग तिवारी एवं अधिवक्ता नवीन कुमार ठाकुर ने एसबीआई के 62, पंजाब नेशनल बैंक के 22 एवं ग्रामीण बैंक ...