बक्सर, दिसम्बर 20 -- डुमरांव। भापका नगर कमिटी के द्वारा विधि एवं स्वास्थ्य मंत्री को डुमरांव में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनाने को लेकर भेजे गए पत्र की कॉपी को बीडीओ एसके पांडेय को सौंपा। इनका कहना है कि अनुमंडल बने तीस साल गुजर गए, लेकिन व्यवहार न्यायालय नहीं बन सका है। साथ ही इनके द्वारा क्रिमीनल कोर्ट को भी यहां लाने की मांग की गई है। पत्र को सौंपने में पार्टी के नेता कृष्णा प्रसाद, प्रियरंजन, जयप्रकाश, ओम प्रकाश सिंह, ललन सिंह, नसीर अख्तर, शमीम मंसूरी, भोला प्रसाद, सुदामा चौधरी, अवधेश चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...