गढ़वा, मई 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित हाल में रक्तदान-सह- स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार व अन्य न्यायिक पदाधिकारी की ओर से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में न्यायाधीशों, न्यायालय कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि रक्तदान किए जाने के संबंध में आमजनों में कई भ्रांतिया व्याप्त हैं। दरअसल रक्तदान करना रक्तदाता व समाज दोनो के लिए उपयोगी है। उनके द्वारा रक्तदान के लाभ को बताते हुए कहा गया कि सभी दानों से बढ़कर रक्तदान होता है। ह...