पलामू, अगस्त 16 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि।पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस मौके पर कमल पुष्प बाटिका को आकर्षक तरह से सजाया गया था, जिससे परिसर का वातावरण उत्सव मय हो गया।ध्वजारोहण कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, डीजे अखिलेश कुमार, राज कुमार मिश्रा, आभाष कुमार,सीजेएम मनोरंजन कुमार, एसीजेएम सुशीला सोरेंग, सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि शंकर पांडेय, डालसा सचिव राकेश रंजन, एसडीजेएम कमल प्रकाश, जेएम शंभू महतो, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह व डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...