बोकारो, अगस्त 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरमियान परिसर की साफ- सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को संपूर्ण परिसर में शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यालय परिसर की स्वच्छता अति महत्वपूर्ण होती है। यह कार्य संस्कृति में अनुकूलता उत्पन्न करती है तथा कर्मियों के कार्य गुणवत्ता में सुधार देखा जाता है। उन्होंने नगर निगम, चास के पदाधिकारी को परिसर के साफ-सफाई के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में आवश्यकता अनुसार पौधा व फूल पत्तियों का रोपण करें। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा ...