बेगुसराय, जनवरी 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत व्यवहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) का विस्तारित कार्यालय शहर के प्रतिष्ठित संस्था गणेश दत्त महाविद्यालय में प्रारम्भ होने जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि यह बोर्ड शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त इकाई है जो देश के पूर्वी क्षेत्र में आने वाले सभी राज्यों में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना ( नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम) के कार्यान्वयन एवं निगरानी के लिए अधिकृत है। इस बोर्ड का कार्यक्षेत्र बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आसाम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालेंड, सिक्किम एवं केंद्र शाषित आंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक विस्तारित है। बोर्ड के निदेशक सह क्षेत्रीय शिक्षुता सलाहकार डॉ....