बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नहटौर। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भारी अनियमित मिलने पर बीएसए द्वारा पुनः बीआरसी केंद्र पहुंचकर समीक्षा की गई। पूर्व में मिली रिपोर्ट को लेकर बीएसए ने नाराजगी जताई। रात्रि में शिक्षकों के पास प्रश्न पत्र पहुंचाये गये। जिसके उपरांत दूसरे दिन परीक्षा व्यवस्थित ढंग से हुई। बता दे कि बुधवार को नहटौर के परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए प्रश्न पत्र नहीं मिल पाए थे। जिसके कारण शिक्षक प्रश्न पत्र की डिमांड करते रहे। वहीं, बीएसए सचिन कसाना द्वारा की गई समीक्षा में व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा किया गया था। हिंदुस्तान द्वारा मामले को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई। तदोपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पुनः बीआरसी केंद्र पहुंचे और देर शाम तक विद्यालय बार समीक्षा की गई। बताय...