भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विवि (टीएमबीयू) के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाले रास्ते में पिछले कई सालों से जलजमाव की स्थिति है, लेकिन विद्यार्थियों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। अब जलजमाव और व्यवस्था से आजिज होकर कल्याण हॉस्टल-2 के छात्रों ने हॉस्टल परिसर में पुराने कबाड़ से खुद पुलिया का निर्माण कर लिया है, जिसके सहारे वे हॉस्टल से बाहर की तरफ दीवार के सहारे निकलते हैं। परिसर में करीब सौ फीट की पुलिया में छात्रों ने बांस और पुरानी टूटे खिड़की और दरवाजे का इस्तेमाल किया है। हॉस्टल के छात्रों रूदल और कुंदन ने बताया कि कोई अधिकारी 24 घंटे में हॉस्टल परिसर में बिताकर देखे, तब उन्हें जानकारी मिलेगी कि क्या स्थिति है। उन्होंने बताया कि कमरे से निकलने के लिए भी उन्हें सोचना पड़ता है। हर दिन बाहर निकलने के ल...