भभुआ, अप्रैल 7 -- पहले शिक्षक व कमरों की कमी से छात्रों को होती थी परेशानी, अब पुस्तकालय व प्रयोगशाला की मिल रही है सुविधा मासिक परीक्षा की व्यवस्था होने से अभिभावक भी दे रहे हैं ध्यान विद्यालय प्रशासन की ओर से साफ-सफाई पर रखी जा रही नजर ग्राफिक्स 20 शिक्षक पदस्थापित हैं प्लस टू स्कूल कल्याणपुर में 1051 छात्र नामांकित हैं इस प्लस टू स्कूल में 16 कमरे उपलब्ध हैं बच्चों को पढ़ने के लिए (पटना का टास्क) दुर्गावती, एक संवाददाता। प्रखंड के कल्याणपुर स्थित प्लस टू स्कूल की व्यवस्था में बदालाव होने से यहां के शैक्षणिक माहौल में काफी सुधार हुआ है। इस विद्यालय के करीब 50 प्रतिशत बच्चे वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से पास कर रहे हैं। पहले यहां शिक्षक व कमरों की कमी थी, जिससे छात्रों को बैठकर पढ़ाई करने व सिलेबस पूरा करने में परेशानी होती थी। लेकि...