टिहरी, मई 26 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने दस दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम में सूचना का अधिकार, प्रबंधन व बेहतरीन लेखन के तरीके सीखे। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न संस्थानों से आए प्राध्यापकों को नामी संस्थानों के विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। सोमवार को श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में आयोजित कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर कुलसचिव डॉ. हरिमोहन आजाद ने कहा कि, सूचना का अधिकार अधिनियम हमारी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने में बड़ी भूमिका निभाता है। यह ऐसा कानून जिसके भय से व्यक्ति ईमानदारी की राह चलने को मजबूर हो जाता है। विशिष्ट अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज मिश्र ने कार्मिकों के ऑलराउंड...