प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था की मासिक बैठक रविवार को विकास भवन के सभागार में हुई। बैठक में पेंशनरों ने चिकित्सा सुविधा में सरकारी और निजी अस्पतालों की ओर से की जा रही उपेक्षा के प्रति रोष व्यक्त किया है। पेंशनरों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में भीड़ अधिक होती है। इसके लिए पेंशनरों को अलग से सुविधा देना जरूरी है। 60 से 70 वर्ष की अवस्था में अधिक समय लाइन में नहीं खड़े हो पाते है। वहीं, पं. दीन दयाल योजना के तहत कैशलेस कार्ड धारक पेंशनर निजी अस्पतालों में भर्ती करने में अनदेखी करते है। आने वाले दिनों में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो पेंशनर्स ऐसे अस्पतालों का घेराव करने को मजबूर होगे। जिला मंत्री डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि जिले में कैश लेस कार्ड बनाए जाने के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन क...