नई दिल्ली, मार्च 7 -- संभल के सीओ अनुज चौधरी होली पर अपने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को इस बारे में साफ चेतावनी भी दे दी। रामगोपाल ने अनुज चौधरी के बयान पर यहां तक कह दिया कि व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में होंगे। पहले भी अपने बयानों और कार्यों के कारण अनुज चौधरी चर्चा में रहे हैं। कभी वर्दी में ही शोभायात्रा में हनुमान जी की गदा लेकर चलने को लेकर तो कभी मंच से भजन को लेकर उन पर निशाना साधा गया है। अब नए मामले में होली को लेकर मुसलमानों को दिया गया उनका सुझाव वायरल है। इस बार होली रमजान की जुमा यानी शुक्रवार को पड़ रही है। ऐसे में हर जिले का प्रशासन सतर्कता के तमाम प्रयास कर रहा था। ताकि जुमा की नमाज अदा करने वालों और होली मनाने वालों के ...