बेगुसराय, जुलाई 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जनवादी लेखक संघ की जिला इकाई का दसवां जिला सम्मेलन-सह- शील- शक्र सम्मान समारोह कर्मयोगी सभागार (बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन) में आयोजित किया गया। यह समारोह तीन सत्रों में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र सेमिनार का था। इसका आगाज युवा गायिका आयुषी मिश्रा के जनवादी गायन से हुआ। अध्यक्षता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से अवकाशप्राप्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र साह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिनंदन झा के अध्यक्ष मंडल ने की। कार्यकारिणी सदस्य कुमार विनीताभ ने स्वागत-भाषण किया। इस अवसर पर नयी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इसमें संरक्षक मंडल में जनकवि दीनानाथ सुमित्र,उमेश कुंवर 'कवि' और भुवनेश्वर प्रसाद सिंह शामिल किये गये। पुन: डॉ. राजेन्द्र साह अध्यक्ष और राजेश...