छपरा, मई 8 -- बनियापुर में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन , एक प्रतिनिधि। बनियापुर के टोला परसा में जनसुराज का कार्यकर्ता सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष बच्चा राय, जिला महासचिव श्रवण महतो, मुन्ना भवानी, पार्टी के राज्य परिषद सदस्य सुरेश कुमार साह, शिक्षाविद व पूर्व प्राचार्य योगेंद्र पांडेय व पुष्पा सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित की। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने सरकार की वादाखिलाफी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 39 लाख आश्रय विहीन परिवारों को एक लाख 20 हजार रुपये व तीन डिसमिल जमीन देने का वादा सरकार ने किया था। आज तक यह वादा पूर...