जमुई, जून 27 -- जमुई । नगर संवाददाता जन सुराज के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा गुरुवार को जमुई पहुंचे। जहां उन्होंने सतगामा स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार ने किया। इस बैठक में जिला के वरीय पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना है और हम इसी संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने जन सुराज के पांच संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार में सरकार बनाकर इसी व्यवस्था को लाना है। वहीं बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मदेव यादव, जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा, विचार मंच जिला अध्यक्ष अशोक सिन्हा, संजीव सिंह, हिमांशु ...