बरेली, अगस्त 18 -- आला हजरत के उर्स और मां गंगा महारानी की शोभायात्रा की तैयारी को प्रशासन ने कमर कस ली है। शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जनपद को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया है। व्यवस्था के लिए 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है। रविवार को डीएम अविनाश सिंह ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को बैठक हुई। डीएम ने कहा कि 18 से 20 अगस्त तक आला हजरत का उर्स है। इसमें देश-विदेश से लाखों अकीदतमंद आएंगे। 19 अगस्त को मां गंगा महारानी की शोभायात्रा है। इसमें भी भारी संख्या में लोग जुटेंगे। दोनों ही आयोजनों को शांतिपूर्ण तरह से संपन्न कराने के लिए दो पालियों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। कोई भी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी स्थल को तब तक न छोड़ें, जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट ड्यूटी प...