प्रयागराज, नवम्बर 20 -- कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा-एक) में नौ दिवसीय ऑडिट सप्ताह के क्रम में गुरुवार को ऑडिट दिवस का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार राजकुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलन कर लेखा परीक्षा के बढ़ते महत्व, तकनीकी बदलावों, पारदर्शिता व समयबद्धता पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि आधुनिक एवं डेटा आधारित पद्धतियां शासन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व उत्तरदायी बनाती हैं। इसके लिए लेखा परीक्षा और लेखा कार्यालयों को विभागीय कार्यप्रणाली की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को नया आयाम देना वर्तमान समय की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि महालेखाकार सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन पारदर्शिता, सुशासन व उत्तरदायित्व जैसे मूल्यों के लिए विभाग की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। वर...