चतरा, नवम्बर 23 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। व्यवस्था के विसंगतियों में फंसा जरूरतमंद कालीन देवी पति विजय सिंह को अब तक आवास नही मिलने की सूचना पर आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजु राणा धुना पंचायत के मोगला गांव पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि जरूरतमंद को अब आवास नहीं मिल पाया है। उन्होंने इस मामले में बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा से बात की तो उन्होंने जांच करवाते है किन कारणों से अब तक आवास नही मिल पाया है। इधर मुखीया प्रतिनिधि रामाशंकर पासवान ने कहा की कालीन देवी आवास लेने की सारी आहर्ता पूरी करती है लेकिन अबुवा आवास की सूची गड़बड़ी की वजह से अभी तक वंचित है लाभुक का पीएम आवास की सूची भेजा गया है जल्द ही पीएम आवास का लाभ दिया जाएगा ताकि उनके रहन सहन में कोई कठनाई न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...