मिर्जापुर, जुलाई 4 -- मिर्जापुर। डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में गुरुवार की देर रात कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में श्री विंध्य पंडा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश मिश्रा को नहीं बुलाया गया। बैठक में श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सावन मेले की तैयारी पर चर्चा की गई। उधर अवनीश मिश्रा ने इस बैठक को गलत बताया है। कहां की पंडा समाज के आम लोगों का समर्थन हमारे साथ है। मंदिर की व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...