पटना, दिसम्बर 11 -- शिक्षा विभाग ने 10 जिलों में व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक के माध्यम से स्कूलों में चलाए जा रहे मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के पायलट प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। गुरुवार को इस संबंध में एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है। पायलट प्रोजेक्ट 13 मई से 13 जून 2025 तक चलाया गया था। पत्र में कहा है कि प्रधानाध्यापकों या प्रधान शिक्षकों को मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से मुक्त रखने के उद्देश्य से राज्य के 10 जिलों में एमडीएम योजना का संचालन व्यवस्थापक और सहायक व्यवस्थापक के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा था। इस व्यवस्था का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कराया गया है। इसमें पाया गया है कि अब भी प्रधानाध्यापकों या प्रधान शिक्षकों का बहुमूल्य समय...