नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। राजस्व न्यायालयों सहित विभिन्न प्रशासनिक प्राधिकरणों में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के धरने की सूचना पर सीडीओ अरविंद पांडे पहुंचे और डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि इससे पूर्व दो बार डीएम को पत्र सौंपे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। आरोप लगाया कि राजस्व न्यायालयों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। न्यायालयों में ऐसे बाहरी व्यक्ति कार्य कर रहे हैं, जिनके पास कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। साथ ही अधिकारियों की ओर से निर्धारित समय पर न्यायालयों में न बैठने, पत्रावलियों में क्रमांक अंकित न करने और पटवारी व कानूनगो की ओर से समय पर रिपोर्ट प्रस्तु...