बागेश्वर, जुलाई 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यय से संबंधित किसी भी प्रस्ताव में अनावश्यक बजट से बचा जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एआरटीओ अमित कुमार को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों के लिए सटीक रूटमैप तैयार करें। चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुमारआदित्य तिवारी को निर्देश दिए गए कि पर्याप्त डॉक्टरों की तैनाती की जाए तथा जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहें। बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के प्रयोग और अनाधिकृत फोटोग्रा...