बदायूं, जुलाई 21 -- कांवड़ियों के सैलाब को देखकर अफसर बदायूं से कछला तक दौड़ते रहे हैं। डीएम-एसएसपी सहित अधिकारियों ने आधी रात बाद कछला का दौरा किया। रविवार दोपहर बाद फिर से कछला पहुंचे और यहां व्यवस्थाओ को देखा। रविवार को कछला भागीरथ घाट पर कांवडियों का सैलाब रहा है। शनिवार की रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक कछला गंगा घाट से करीब पांच लाख से अधिक कांवड़िया जल भरकर रवाना हुए हैं। जिसमें हजारों की संख्या में डीजे के साथ कांवड़ियों के काफिला पहुंचे तो अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि शांति व्यवस्था रही है। दिनभर और रातभर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सक्रिय रहे हैं। शनिवार की देररात को डीएम अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर व मेला अधिकारी मोहित कुमार...