फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद, एक दपंति से व्यवसाय शुरू करने के लिए एक युवक ने साढ़े तीन लाख रुपया ले लिया। व्यवसाय को शुरू कर लिया और एक साल में किश्तों में धनराशि को वापस करने का वादा किया। अब मामले में युवक से रुपये वापस मांगे जा रहे हैं तो अभद्रता के साथ साथ मारपीट कर देता है। जान से मारने की धमकी भी दंपति को दी जा रही है। थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला थाना बसई मोहम्मदपुर थाने में मुरारी लाल राठौर पुत्र लटूरी सिंह निवासी हिमायूंपुर थाना दक्षिण ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसका बेटा गोपाल राठौर और बेटी की पत्नी शोभा सिंह पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत हैं। उसके परिवार और आरोपी विजय वर्मा पुत्र गांधी वर्मा निवासी नगला उदी गाजीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर के बीच लम्बे समय से पारिवारिक संबंध हैं। इसी विश्वास को लेकर उस...